प्रयागराज, फरवरी 14 -- संगम घाट पर स्नान करने पहुंचे दंपती के बैग को चेबकतरों ने ब्लेड से काटकर नकदी और मोबाइल पार कर दिया। लखनऊ के चिनहट निवासी रंजीत सिंह ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि नौ फरवरी को संगम घाट पर पत्नी के साथ स्नान करने पहुंचे थे। पत्नी ने बैग ले रखा था। बैग को ब्लेड से काटकर मोबाइल और 15 हजार रुपये चोरी कर लिए गए। कीडगंज पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...