प्रयागराज, जून 8 -- प्रयागराज। संगम क्षेत्र में अक्षयवट के समीप शनिवार की देर रात झुग्गी बस्ती में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग की उठती तेज लपटों से बस्ती में रहने वाले लोगों में खलबली मच गई। शोर मचाते हुए झुग्गी बस्ती में रहने वाले लोग बाहर की ओर भाग निकले। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। फायर कर्मियों ने अथक प्रयास कर आग पर काबू पाया। सीएफओ डॉ. आरके पांडेय ने बताया कि अज्ञात कारणों से आग लग गई थी। हालांकि आग से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। संगम क्षेत्र में कुछ लोग अस्थायी रूप से झुग्गी बस्ती बनाकर रहते थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...