मिर्जापुर, फरवरी 21 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिला कारागार के बंदियों को संगम के पवित्र जल से आज नहलाया जाएगा। बंदियों को संगम के जल से स्नान कराने के लिए प्रयागराज से कारागार प्रशासन को पांच कलश में जल भेजा गया है। इसे कारागार में बनवाए गए एक टंकी में साफ पानी से भरने के बाद उसी में संगम के जल को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मिलाया जाएगा। बंदियों के स्नान के लिए पानी से भरी की टंकी में गुलाब की पंखुड़ी भी डाली जाएगी। इसके बाद एक-एक कर जिला कारागार के सात सौ बंदी टंकी में डुबकी लगाएंगें। संगम के जल में स्नान करने के बाद सभी बंदी कारागार परिसर में स्थित मंदिर में दर्शन पूजन कर भजन कीर्तन में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम सुबह आठ बजे से आयोजित किया गया है। कारागार प्रशासन इस कार्यक्रम की तैयारी गुरुवार की शाम को पूरा करा लिया। महाकुम्भ पर्व में जिले...