आजमगढ़, फरवरी 22 -- आजमगढ़, संवाददाता। जिला कारागार में निरुद्ध बंदी भी शुक्रवार को महाकुम्भ से आए संगम के जल से शुभ मुहूर्त में स्नान कर पुण्य के भागीदारी बने। स्नान से पूर्व संगम से अमृत कलश में आए जल का विधि-विधान से पूजन-अर्चन हुआ। स्नान के लिए जेल के सभी सर्किल में व्यवस्था की गई थी। कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान और डीजी जेल पीवी रमाशास्त्री ने जिला कारागार के वरिष्ठ अधीक्षक आदित्य कुमार को प्रयागराज के संगम से जल लाकर बंदियों को स्नान कराने के निर्देश दिए थे। जेल के वरिष्ठ अधीक्षक ने बताया कि जिला कारागार के वाहन से बंदीरक्षक को संगम का जल लाने के लिए प्रयागराज भेजा गया था। दो दिन पूर्व प्रयागराज के महाकुम्भ से अमृत कलश में जल लेकर वे वापस लौटे। जिसके बाद जेल परिसर के सभी सर्किलों में हौद (टंकी) तैयार कराया गया। स्नान करने का शुभ मु...