प्रयागराज, दिसम्बर 21 -- प्रयागराज। भागीरथ सहयोग सेवा संस्थान की ओर से आयोजित 380वां साप्ताहिक जागरूकता अभियान रविवार को संगम में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य स्वच्छता, नदी संरक्षण एवं पर्यावरण के प्रति जन-जागरूकता को बढ़ावा देना है। मुख्य अतिथि अधिवक्ता हरदेव सिंह रहे। उन्होंने संगम तट की पवित्रता बनाए रखने पर जोर देते हुए कहा कि नदियां केवल जल का स्रोत नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और जीवनरेखा हैं। इनकी स्वच्छता की जिम्मेदारी समाज के हर नागरिक की है। इस दौरान संगम तट की साफ-सफाई, प्लास्टिक व अन्य अपशिष्ट का संग्रहण किया गया तथा लोगों को नदी में कचरा न फेंकने के लिए जागरूक किया गया है। आमजनों को स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई है। इस मौके पर संस्थान के राष्ट्रीय सचिव अवनीश सिंह चंदेल, प्रदेश अध्यक्ष अवनीश मौर्य, सौरभ पटे...