प्रयागराज, नवम्बर 16 -- मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) के वैश्विक पुरा छात्र सम्मेलन-2025 के दूसरे दिन रविवार को देश-विदेश से लौटे पुरा छात्र जब नावों पर संगम की लहरों संग बहते चले गए, तो वर्षों का फासला मानो पलक झपकते ही मिट गया। इस दौरान एल्युमिनाई-फैकल्टी इंटरएक्टिव वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसमें उद्योग जगत में ऊंचे पदों पर कार्यरत एमएनएनआईटी के पुरा छात्रों ने संस्थान के भविष्य की स्पष्ट दिशा रेखांकित की। इसमें उद्योग-केंद्रित पाठ्यक्रम की आवश्यकता, व्यावहारिक प्रशिक्षण और लैब सुविधाओं में सुधार, उभरती तकनीकों जैसे एआई, रोबोटिक्स और क्लाइमेट टेक्नोलॉजी को पाठ्यक्रम में शामिल करने और वैश्विक करियर अवसरों की ओर छात्रों को तैयार करने पर चर्चा हुई। कई पूर्व छात्रों ने प्लेसमेंट इकोसिस्टम को नई ऊंचाइयों तक ले ...