प्रयागराज, फरवरी 24 -- महाकुम्भ नगर वरिष्ठ संवाददाता 63 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के स्नान का गवाह बन चुकी संगम की रेती सोमवार को एक बार फिर विश्व रिकॉर्ड की गवाह बनी। एक साथ लगभग 21 हजार कर्मचारियों ने सफाई के लिए झाड़ू उठाई और दुनिया को स्वच्छ भारत, दिव्य महाकुम्भ का संदेश दिया। इसी दौरान गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी मौजूद रही। यह इस महाकुम्भ का दूसरा रिकॉर्ड था, इससे पहले 14 फरवरी को 300 से अधिक कर्मचारियों ने नदी स्वच्छता का नया कीर्तिमान स्थापित किया था। सोमवार को प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने अपने ही पिछले रिकॉर्ड को तोड़ा। वर्ष 2019 में लगभग 10 हजार कर्मचारियों ने एक साथ स्वच्छता अभियान चलाकर कीर्तिमान बनाया था। बीते छह सालों में इस लक्ष्य को कोई भी भेद नहीं सका। इस बार जब महाकुम्भ की तैयारी शुरू हुई तो प्रयागराज मेला प्राधि...