प्रयागराज, जुलाई 27 -- प्रयागराज। संगम का जलस्तर अधिक बढ़ने से बक्शी बांध स्थित स्लूज गेट बंद कर दिया गया है। संगम का जलस्तर कम होने पर बक्शी बांध का स्लूज गेट शनिवार सुबह 9,20 बजे खोला गया था। मजे की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में फाफामऊ में गंगा का जलस्तर 25 सेमी और नैनी में यमुना का पानी दो सेमी कम हुआ, लेकिन छतनाग में आठ सेमी वृद्धि हुई। छतनाग में गंगा का बढ़ा जलस्तर संगम में फैलने लगा तो स्लूज गेट बंद करना पड़ा। स्लूज गेट बंद होने के बाद अल्लापुर से एसटीपी में जाने वाला नाले का पानी अब पंपिंग स्टेशन की मदद से बहाया जा रहा है। पंपिंग स्टेशन के सभी पंपों को चालू रखने के साथ लोगों को पानी का कम उपयोग करने की अपील की गई है। इस दौरान तेज बारिश होने पर अल्लापुर और टैगोराउन में जलभराव की संभावना बढ़ गई है। पिछली बार स्लूज गेट बंद होने के चल...