प्रयागराज, फरवरी 4 -- महाकुम्भ नगर। महाकुम्भ के तीसरे अमृत स्नान पर्व वसंत पंचमी पर जापान के ओसाका शहर के दो ऐसे छात्र भी पहुंचे हैं, जिन्होंने इसकी आभा देखने के लिए अपने वासेदा बिजनेस स्कूल से छुट्टी ले रखी है। दोनों पहली बार महाकुम्भ में आए हैं। सोमवार की सुबह संगम तट पर स्नान किया, उस वक्त अखाड़ों का अमृत स्नान भी चल रहा था। काफी देर तक दोनों ने आश्चर्य भरी नजरों से वहां का हर नजारा देखा और उसे अपने कैमरे में कैद भी किया। 24 वर्षीय याहोका और 25 वर्षीय सू हिको वासेदा बिजनेस स्कूल से क्रमश: प्रबंधन और मार्केटिंग में एमबीए की पढ़ाई कर रहे हैं। दोनों मिलकर रेस्टारेंट भी चलाते हैं। स्नान के बाद दोनों ने संगम किनारे स्थित स्टाल से कोल्ड कॉफी ली और बतियाते हुए सामने चल रहा अखाड़ों का अमृत स्नान देखने लगे। उनसे बात करने की मंशा से उनके करीब पह...