गोरखपुर, जुलाई 27 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। महाराष्ट्र के नासिक में आयोजित 36वीं अखिल भारतीय डाक कुश्ती प्रतियोगिता में जिले के दो पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन कर कांस्य पदक जीतकर जिले और भारतीय डाक विभाग का मान बढ़ाया है। गोरखपुर के संगम चौरसिया ने 77 किग्रा व वेद प्रकाश यादव ने 97 किग्रा भारवर्ग में कांस्य पदक जीता। दोनों पहलवान रेलवे डाक सेवा में कार्यरत हैं। संगम चौरसिया बरेली रेल डाक सेवा में जबकि वेद प्रकाश यादव कानपुर रेल डाक सेवा में सेवारत हैं। प्रतियोगिता 22 से 25 जुलाई तक नासिक में आयोजित की गई थी, जिसमें देशभर से विभागीय पहलवानों ने भाग लिया। संगम चौरसिया खजनी क्षेत्र के निवासी हैं जबकि वेद प्रकाश यादव बेलघाट के कुरीबाजार गांव से हैं। इनकी इस उपलब्धि पर पोस्टमास्टर जनरल अतुल कुमार श्रीवास्तव (बरेली परिक्षेत्र), पोस्टमास्टर जनर...