बुलंदशहर, जून 10 -- संगम एक्सप्रेस रेल गाड़ी का इलाहाबाद से आते समय बराल रेलवे स्टेशन पर स्टॉप लेने की मांग को लेकर भारतीय किसान क्रांति संगठन के कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन स्टेशन मास्टर को दिया है। ज्ञापन में कहा है कि किसान व व्यापारी हाई कोर्ट में चल रहे जमीन आदि मामलों को लेकर इलाहाबाद आते जाते हैं। इलाहाबाद जाते समय संगम एक्सप्रेस बराल रेलवे स्टेशन पर स्टॉप लेती है परंतु इलाहाबाद से आते समय रेलगाड़ी स्टेशन पर स्टॉप नहीं लेती। जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। संगठन लोगों ने बराल में रेलगाड़ी के स्टॉप की मांग की है। संगठन के लोगों कहना है कि यदि बराल में रेलगाड़ी का स्टॉपेज नहीं हुआ तो संगठन आंदोलन को बाध्य है। ज्ञापन देने वालों में वीरपाल पाल सिंह तेवतिया, विजयकुमार, रविन्द्रकुमार, बीरपाल सिंह, विनोद कुमार, रामकुमार, ...