प्रयागराज, जून 16 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज से मेरठ जाने वाली संगम एक्सप्रेस में रिश्वत लेकर सीट देने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में टीटीई यात्री से रुपये लेकर सीट बांटता दिख रहा है। यात्री के एक्स पर रेल मंत्री से शिकायत के बाद प्रयागराज डीआरएम ने दोनों टीटीई को निलंबित कर दिया है। इस वीडियो को साझा करने वाले कानपुर स्थित छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष डॉ. विशाल शर्मा हैं। उन्होंने आरोप लगाया था कि बीती शनिवार रात संगम एक्सप्रेस में कानपुर से मेरठ की यात्रा के दौरान टीटीई ने न सिर्फ उनसे रिश्वत ली, बल्कि अन्य यात्रियों को भी नियमों के विरुद्ध सीटें बेचता रहा। डॉ. शर्मा के अनुसार उन्होंने सामान्य टिकट लेकर टीटीई से रिजर्वेशन में अपग्रेड करने क...