वाराणसी, दिसम्बर 8 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। काशी तमिल संगमम-4 के तहत केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को आईआईटी बीएचयू का दौरा किया। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व देश के सभी प्रौद्योगिकी संस्थानों के शिक्षा मंत्रालय द्वारा नियुक्त निदेशक नितीश सूरी ने किया। उनके साथ मंत्रालय के दो अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। प्रतिनिधिमंडल ने आईआईटी बीएचयू के निदेशक प्रो. अमित पात्रा और रजिस्ट्रार सुमित कुमार बिस्वास से शिष्टाचार भेंट की। बैठक के दौरान महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। इनमें नए शैक्षणिक कार्यक्रम, विविध क्षेत्रों में शोध प्रगति, अंतरराष्ट्रीय सहयोग और संस्थान के दीर्घकालिक विकास की रणनीतियां शामिल रहीं। प्रतिनिधिमंडल ने परिसर में स्थित सुपरकम्प्यूटिंग सेंटर, प्रिसीजन इंजीनियरिंग हब और सेंट्रल इंस्ट्रूमे...