वाराणसी, दिसम्बर 8 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। काशी तमिल संगमम् 4.0 के तहत नमो घाट पर लगाई गई प्रदर्शनी में डिजिटल पद्धति से तमिल सीखने की पहल भी रंग ला रही है। आईआईटी मद्रास की नवाचार आधारित शिक्षा पहल 'विद्याशक्ति' के मध्यम से तमिल शिक्षण को रोचक बना कर प्रस्तुत किया गया है। 'तमिल करकलाम' को मूर्त रूप देने के उद्देश्य से सिमुलेशन, गेमिंग, क्विज़ और इंटरैक्टिव डिजिटल सामग्री की सहायता से तमिल को सरल और सर्वसुलभ बनाया गया है। खास यह कि डॉ. शिवा के नेतृत्व में 'विद्याशक्ति' के माध्यम से साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और गणित शिक्षा को रोचक बना कर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के दस जिलों के साढ़े छह सौ से अधिक विद्यालयों के छात्र-छात्राएं इसका लाभ ले रहे हैं। इन दिनों 'विद्याशक्ति' के माध्यम से तमिल प्रशिक्षण की ऑनलाइन कक्षाएं दो...