वाराणसी, दिसम्बर 11 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। तमिल और भारतीय परम्परा की प्राचीन सभ्यतागत यात्रा पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से शुरू हुआ ऋषि अगस्त्य वाहन अभियान (कार रैली) बुधवार को काशी पहुंचा। मोहनसराय और नमो घाट पर मेहमानों का भव्य स्वागत किया गया। काशी तमिल संगमम् 4.0 के तहत तमिलनाडु के तेनकाशी (तिरुनेलवेली) से शुरू हुई यह यात्रा विभिन्न राज्यों से होते हुए नौ दिनों में यहां पहुंची। जिले में प्रवेश करने पर मोहनसराय स्थित काशी द्वार पर 15 से 20 वाहनों से पहुंचे लगभग 100 प्रतिभागियों का भव्य स्वागत किया गया। एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने पुष्पवर्षा की। अतिथियों का माल्यार्पण किया। इसके बाद नमो घाट पर मंडलायुक्त एस. राजलिंगम और जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने दल का औपचारिक स्वागत किया। मंडलायु...