वाराणसी, नवम्बर 25 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। काशी तमिल संगमम्-4 के पूर्व कार्यक्रम के अंगर्तत मंगलवार को छात्र-छात्राओं ने अस्सी घाट पर रंगोली प्रतियोगिता में भाग लिया। बीएचयू के दृश्य कला संकाय की तरफ से आयोजित प्रतियोगिता में 50 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने 'अनेकता में एकता' थीम पर रंगोली बनाई। प्रतियोगिता में दृश्य कला संकाय बीएचयू, काशी विद्यापीठ, धीरेंद्र महिला पीजी कॉलेज और जीवनदीप पीजी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। उन्होंने रंगोलियों में काशी और तमिलनाडु के संबंधों की कलात्मक प्रस्तुति की। बीएचयू के मौसिकी क्लब के छात्रों ने भक्तिमय संगीत की प्रस्तुति की। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी प्रो. अंचल श्रीवास्तव हैं। कार्यक्रम संयोजक प्रो. मनीष अरोरा और सह-संयोजक सृष्टि प्रजापति, ज्ञानेन्द्र कुमार कन्नौजिया और ललित मोहन सोनी रहे...