वाराणसी, दिसम्बर 9 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। काशी तमिल संगमम् के अंतर्गत आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सातवीं कड़ी में दक्षिण भारत के दो और काशी के कलाकारों ने चार प्रस्तुतियां दीं। तमिलनाडु से आए कृषि विशेषज्ञों के दल ने सोमवार को नमो घाट पर सांस्कृतिक संध्या का आनंद लिया। शाम ढलते ही ठंड का असर ज्यादा हो गया बावजूद इसके घाट की सीढ़ियां दर्शकों से भरी रहीं। दक्षिण भारत से आमंत्रित कलाकारों के दल ने डॉ.एसए.थनीकचलम के नेतृत्व में पम्बई वादन किया। पम्बई ऐसा लोकवाद्य है जिसका वादन आमतौर पर देवी की आराधना के समय किया जाता है। पारंपरिक परिधान में सजे अतिथि कलाकारों ने वादन के दौरान घेरा बनाकर नृत्य भी किया। इसी क्रम में तमिलनाडु के एन.आनंद वेलमुर्गन और साथियों ने देवराट्टम लोकनृत्य किया। प्रस्तुति की खासियत यह रही कि कलाकार वाद्ययत्रों क...