वाराणसी, दिसम्बर 11 -- वाराणसी। काशी-तमिल संगमम् 4.0 के लिए तमिलनाडु से आए कृषक प्रतिनिधि मंडल बुधवार को संगम नगरी रवाना हुआ। संगम की पवित्र धारा में स्नान के बाद प्राचीन मंदिरों में दर्शन पूजन किया। स्नान के दौरान कृषक भाव-विह्वल नज़र आए। इससे पूर्व मध्याह्न करीब 12 बजे प्रयागराज पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। अतिथियों को उत्तर भारतीय संस्कृति, कला एवं विरासत से परिचित कराने के लिए विशेष सांस्कृतिक सत्र भी हुआ। प्रतिनिधियों का स्वागत डीएम मनीष कुमार वर्मा, महापौर उमेश चंद्र केशरवानी, सिटी मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सिंह, जोनल अधिकारी संजय ममगई एवं डीएसपी वेदव्यास मिश्रा ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...