वाराणसी, दिसम्बर 12 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। तमिल साहित्य और संस्कृति के प्रतीक महाकवि सुब्रमण्य भारती की 144वीं जयंती गुरुवार को काशी तमिल संगमम् 4.0 में विशेष रूप से मनाई गई। आयोजन सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ क्लासिकल तमिल (सीआईसीटी) के स्टॉल पर किया गया। महर्षि अगस्त्य वाहन अभियान समूह के 50 सदस्यों ने भी इसमें भाग लिया। कार्यक्रम को प्रभावशाली बनाने के लिए महाकवि भारती को समर्पित पोस्टर और रील्स तैयार कर सोशल मीडिया एवं सीआईसीटी की वेबसाइट पर साझा किए। महाकवि भारती के परिवार के सदस्य भी इसमें शामिल हुए। सभी ने महान कवि, स्वतंत्रता सेनानी और समाज सुधारक भारती की शिक्षाओं, उनकी लेखनी और उनके अमूल्य योगदान को याद किया। महर्षि अगस्त्य वाहन अभियान समूह के कार्तिक सरस्वात ने कहा हम पिछले 10 दिनों से यात्रा पर हैं। विभिन्न जिलों में हमारा गर्...