वाराणसी, दिसम्बर 4 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। संगमम की दूसरी संध्या में सांस्कृतिक आदान-प्रदान हुआ। बुधवार को नमो घाट पर हुए आयोजन में दक्षिण की दो और उत्तर भारत की तीन सांगीतिक प्रस्तुतियां हुईं। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज एवं दक्षिण क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र तंजावूर के संयोजन में सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत उत्तर भारतीय लोक गायन से हुई। संस्कृति मंत्रालय द्वारा संचालित व्याख्यान केंद्र के प्रशिक्षुओं ने 'चाइत मासे बोले रे कोयलिया...', 'रामजी लेहले जनमवा...', 'शंकर तेरी जटा से...', 'रामजी से पूछे जनकपुर के नारी...' आदि की प्रस्तुति दी। गायन में रूही सिंह, रुद्रा, अनन्या शर्मा, काव्या श्रीवास्तव, उद्देशिका वर्मा, पीहू उपाध्याय, मुस्कान कुमारी, शांभवी तिवारी, अक्षत सिंह, दिव्यांश सिंह ने सहयोग किया। चेन्नई के जय शंकर ...