वाराणसी, दिसम्बर 5 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। काशी तमिल संगमम् 4.0 में नमो घाट पर विभिन्न संस्थाओं ने स्टाल लगाए हैं। इनमें एक काशी की पारंपरिक काष्ठ कला का प्रतिनिधत्व भी कर रहा है। डीसी हैंडीक्राफ्ट्स के स्टॉल पर प्रदर्शित हर कलाकृति न केवल काशी की सात पीढ़ी पुरानी काष्ठ-परंपरा का प्रमाण हैं बल्कि इनके कलाकारों की संघर्ष, समर्पण और सफलता की प्रेरक कथा भी कहती है। वाराणसी के ओम प्रकाश शर्मा और नंदलाल शर्मा इस विशिष्ट काष्ठ-कला की सातवीं पीढ़ी के कलाकार हैं। आज वह इस कला के शहर के अकेले संरक्षक हैं। वह केवल पारंपरिक कारीगर नहीं बल्कि काष्ठ-कला के शिक्षक भी हैं। एनआईएफटी रायबरेली सहित कई प्रतिष्ठित संस्थानों में कार्यशालाएं आयोजित कर इसका प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। उनकी काष्ठ-कला अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है। उनकी उ...