वाराणसी, नवम्बर 23 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। काशी तमिल संगमम-4 के अंतर्गत रविवार को हनुमान घाट स्थित कांची कामकोटेश्वर मंदिर परिसर में फोटोग्राफी प्रतियोगिता हुई। संगमम के प्री-इवेंट के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में बीएचयू के दृश्य कला संकाय के छात्र-छात्राओं ने मंदिर के विभिन्न पहलुओं को तस्वीरों में कैद किया। काशी में तमिलनाडु से संबंधित धार्मिक परंपराओं का यह मंदिर एक महत्वपूर्ण केंद्र है। रविवार की सुबह 6 बजे बीएचयू छात्र-छात्राओं का दल मंदिर परिसर पहुंचा। 70 से अधिक प्रतिभागियों ने मंदिर की विभिन्न मूर्तियों, स्थापत्य कला, रंग संयोजन, पूजा-पाठ की विधियों, मूर्तियों के शृंगार, आंतरिक एवं बाह्य सज्जा तथा दर्शनार्थियों की फोटोग्राफी की। नोडल अधिकारी प्रो. आंचल श्रीवास्तव, संयोजक प्रो. मनीष अरोड़ा, सहायक प्रोफेसर सृष्टि प्रजापति और कृष...