वाराणसी, दिसम्बर 12 -- वाराणसी। संगमम् में भाग लेने आए किसानों के प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को अयोध्या में श्रीराम लला का दर्शन-पूजन किया। यह दिन उनके लिए बेहद खास हो गया। प्रतिनिधि मंडल ने अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर, हनुमानगढ़ी और पवित्र सरयू नदी का दर्शन किया। जैसे ही किसान राम मंदिर पहुंचे, उनके कदम थम गए। आंखें नम हो गईं। कई किसान भावुक होकर बोले कि यह केवल दर्शन नहीं, बल्कि 500 वर्षों की आस्था, संघर्ष और प्रतीक्षा की पूर्णता है। कुछ किसान तो हाथ जोड़कर खड़े ही रह गए, मानो उनके पास शब्द ही न बचे हों।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...