वाराणसी, दिसम्बर 8 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। काशी तमिल संगमम 4.0 के निमित्त यहां पहुंचे तमिलनाडु के चौथे दल ने सोमवार को बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन किया। मंदिर पहुंचने पर शास्त्रियों ने वेदमंत्रों का उच्चारण करते हुए उनपर पुष्पवर्षा की। अतिथियों ने हर-हर महादेव का उद्घोष करते हुए बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन किया। दर्शन के उपरांत सदस्यों को मंदिर प्रशासन ने काशी विश्वनाथ धाम का भ्रमण कराया। सभी ने धाम के ऐतिहासिक स्वरूप, स्थापत्य कला, नवनिर्मित सुविधाओं और निरंतर बढ़ती श्रद्धा-धारा के बारे में जानकारी प्राप्त की। अतिथियों को मंदिर की ओर से संचालित अन्नक्षेत्र में दोपहर का भोजन कराया गया। अन्नक्षेत्र में परोसे गए प्रसाद ने सभी को काशी की सेवा-परंपरा और अतिथि-भावना का अनुभव कराया। काशी तमिल संगमम् के चतुर्थ समूह का दर्शन और भ्रमण दोनों स...