वाराणसी, दिसम्बर 8 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। काशी तमिल संगमम 4.0 में तमिलनाडु से आए चौथे दल का सोमवार को नमो घाट पर भव्य स्वागत किया गया। इस दल में बड़ी संख्या में कृषि विशेषज्ञ शामिल रहे। काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन और अन्नक्षेत्र में प्रसाद ग्रहण करने के बाद दल के सदस्य ललिता घाट से क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचे। यहां क्रूज से उतरते समय प्रभारी अधिकारी डॉ. सुभाषचंद्र यादव ने सहयोगियों के साथ दल के प्रत्येक सदस्य का स्वागत बारी-बारी से किया। क्रूज से उतर कर घाट पर आते समय एक-एक प्रतिनिधि को डॉ. यादव ने अंगवस्त्रम् भेंट किया। उनके साथ खड़े सहयोगी हर किसी को वणक्कम काशी बोलकर जोगिया रंग के डिब्बे में पैक स्मृतिचिह्न भेंट करते जा रहे थे। यहां पहुंचने के बाद दस के सभी पुरुष एवं महिला सदस्यों का समूह फोटोग्राफ किया गया। सभी कतार...