प्रयागराज, फरवरी 19 -- काशी-तमिल संगमम के तहत तमिलनाडु से वाराणसी होकर यात्री प्रयागराज पहुंचे। झूंसी में टेंट सिटी में ठहरे। जहां अफसरों ने स्वागत किया। अत्यधिक भीड़ होने के कारण काशी-तमिल संगमम का यह दल काफी देर से पहुंचा। विलंब होने के कारण सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं हो सके। एरावत घाट पर परम्परागत तरीके से महाकुम्भ का संगम स्नान कर पूजन किया। इस दौरान यात्री काफी उत्साहित दिखाई दिए। इसके बाद सभी अयोध्या रवाना हुए। जिला प्रशासन के ओर से एसडीएम, नायब तहसीलदार तथा आईआरसीटीसी से नवनीत गोयल, निशांत तथा पुलिस प्रशासन के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...