प्रयागराज, जून 15 -- प्रयागराज। संगमनगरी में बनने वाले मिट्टी के बर्तन व अन्य उत्पादों को वैश्विक बाजार में उतारने की तैयारी की जा रही है। ग्रामीण भारत में शिल्पकारों की ओर से हस्तनिर्मित उत्पादों को बाजारों में स्थान देने वाली कंपनी फैब इंडिया ने प्रयागराज में मिट्टी से बनने वाले सामान को ग्लोबल पहचान देने की योजना बनाई है। इसी योजना के मद्देनजर फैब इंडिया की टीम शनिवार को नई दिल्ली से प्रयागराज आई और यहां मिट्टी के बर्तन व अन्य उत्पादों को बनाने वाले कुम्हारों से मुलाकात की। एमएसएमई मंत्रालाय व स्थानीय अधिकारियों के साथ फैब इंडिया की टीम झलवा और मुंडेरा गई और कुम्हारों से मुलाकात की। कंपनी के प्रतिनिधियों ने कुम्हारों से मिट्टी के बनाए जाने वाले उत्पादों के बारे में जानकारी प्राप्त की। उत्पादों को देखा। टीम ने मिट्टी के बर्तन बनाने की प...