प्रयागराज, अप्रैल 26 -- प्रयागराज। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की ओवरआल मेरिट में संगमनगरी के छह मेधावियों ने जगह बनाई है। हाईस्कूल में दो जबकि इंटरमीडिएट में चार होनहारों को स्थान मिला है। इस बार हाईस्कूल के टॉप टेन में पूरे प्रदेश के 55 और इंटर में 30 छात्र-छात्रा जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। बच्चा राम यादव इंटर कॉलेज भुलई का पूरा प्रयागराज की महक जायसवाल ने इंटरमीडिएट में 500 में से 486 (97.2 प्रतिशत) अंकों के साथ पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान बनाया है तो वहीं एसपी इंटर कॉलेज सिकरो कोरांव की छात्रा शिवानी सिंह ने 500 में से 484 (96.8 प्रतिशत) अंकों के साथ चार मेधावियों के साथ संयुक्त रूप से इंटर की मेरिट में दूसरा स्थान बनाया है। एसपी इंटर कॉलेज सिकरो कोरांव की ही शिप्रा ने 500 में से 481 (96.2 प्रतिशत) अंकों के साथ चौथ...