प्रयागराज, सितम्बर 29 -- प्रयागराज। प्रदेश सरकार ने इस नवरात्र में मिशन शक्ति के पांचवें चरण की शुरुआत की है। प्रयागराज समेत अन्य जिलों में बेटियों को अधिकारी एक दिन अपनी कुर्सी पर बैठाकर सम्मान दे रहे हैं। प्रयागराज इस मामले में अन्य जिलों से अलग है। इन दिनों यहां कई महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर महिलाओं की तैनाती है। सबसे पहले बात करते हैं पूरब का ऑक्सफोर्ड कहे जाने वाले इलाहाबाद विश्वविद्यालय की तो यहां पिछले पांच वर्ष से प्रो. संगीता श्रीवास्तव कुलपति हैं। वह इविवि की पहली महिला कुलपति भी हैं। अपने कार्यकाल के दौरान इविवि में शिक्षकों की कमी को काफी हद तक दूर कर उन्होंने पठन-पाठन का बेहतर माहौल बनाया है। डॉ. राजेंद्र प्रसाद राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय की कमान प्रो. उषा टंडन के पास है, वह यहां की पहली कुलपति हैं। उन्होंने इन कन्वर्सेशन...