मुजफ्फरपुर, सितम्बर 23 -- मुजफ्फरपुर, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। मुजफ्फरपुर, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। अहियापुर थाने के संगम घाट स्थित बूढ़ी गंडक नदी में सोमवार को एक युवक डूब गया। देर शाम तक एनडीआरएफ की टीम उसकी खोजबीन में जुटी रही, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। युवक अहियापुर थाने के जहांगीरपुर गांव का निवासी अजय यादव (19) है। पूर्व पंचायत समित सदस्य गुड्डू राय ने बताया गांव से 100 की संख्या में किशोर, किशोरी और युवक जलबोझी के लिए संगम घाट गए थे। उसी दौरान दो-तीन युवक गहरे पानी में चले गए थे। सभी निकल गए, लेकिन अजय नहीं निकल सका। मीनापुर विधायक मुन्ना यादव भी संगम घाट पहुंच कर तलाशी अभियान का जायजा लिया। उन्होंने प्रशासन से हरसंभव मदद करने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...