जमशेदपुर, जुलाई 17 -- जमशेदपुर। क़ौमी सिख मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता कुलबिंदर सिंह ने कहा कि शहर की गुरु नानक नाम लेवा संगत भगवान सिंह का घमंड चूर कर देगी। फर्जी तरीके के मतदान से वे सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जैसी सिरमौर संस्था के प्रधान बने हैं, जबकि दूसरे उम्मीदवार हरमिंदर सिंह मिंदी बायकाट कर चुके थे। संगत सब कुछ जानती है। मानगो में ताकत एवं भय दिखाकर पिछले आठ साल से प्रधान पद पर काबिज हैं। दरअसल वे तो जमशेदपुर में तालिबानी संस्कृति चला रहे हैं। पूरे शहर के सिखों को गुटों में बांट दिया है और गुरुद्वारे में प्रधान की लड़ाई हो रही है। एक तरफ तो वरीय पुलिस अधीक्षक एवं उपायुक्त महोदय से मिलकर कहते हैं कि सिखों का कोई भी पारिवारिक धार्मिक मामला है तो उसे सीजीपीसी (सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी) के सुपुर्द कर दिया जाए। ऐस...