गया, जुलाई 20 -- फतेहपुर प्रखंड के डुमरीचट्टी स्थित तैलिक धर्मशाला में रविवार को साहू समाज की बैठक हुई। इसमें समाज को मजबूत व सशक्त बनाने और इसके उत्थान को लेकर विशेष चर्चा की गई। इसके लिए समाज के लोगों को संगठित हो रहने की बात कही। जिलाध्यक्ष संजू साहू ने कहा कि जब तक समाज के लोग संगठित नहीं होंगे उनका विकास व उत्थान संभव नहीं है। उन्होंने इसके लिए सभी को प्रेम व भाईचारे के साथ एक सूत्र में बंधकर रहने की सलाह दी है। फतेहपुर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद रवि साव व जिला पार्षद वीरेंद्र साव ने समाज को मजबूत व सशक्त बनाने के लिए समाज के सभी लोगों को मिलकर समाजहित में ईमानदारी से कार्य करने की बात कही। चंद्रिका साहू बने फतेहपुर प्रखंड साहू समाज के अध्यक्ष बैठक में समाज को सशक्त बनाने व संगठन को सही ढंग से संचालित करने के लिए नए सिरे से कमेटी का ...