घाटशिला, नवम्बर 8 -- पोटका। हमें भूमिज समाज को एकजुट करना होगा। झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और असम सहित कई राज्यों में हमारे समाज के लोग फैले हैं, लेकिन एकजुटता की कमी के कारण हम एक-दूसरे से जुड़ नहीं पा रहे हैं। अब समय है कि हम संगठित होकर समाज की दिशा तय करें। उन्होंने यह बातें घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के गालूडीह में शुक्रवार को भूमिज मुंडा समाज के सम्मेलन के दौरान कहीं। विधायक ने कहा कि शिक्षा मंत्री स्व. रामदास सोरेन के असामयिक निधन के बाद घाटशिला में उपचुनाव हो रहा है, जो समाज की एकता की परीक्षा है। विगत चुनाव में झामुमो ने पोटका से मुझे टिकट देकर भूमिज समाज को मान-सम्मान दिया, जिसके परिणामस्वरूप आज मैं पूरे देश में भूमिज समाज से आने वाला एकमात्र वर्तमान विधायक हूं। यह गर्व की बात है। उन्होंने झामुमो सरकार के कार्यों का जिक्र करते हु...