मिर्जापुर, दिसम्बर 21 -- मिर्जापुर। नगर के अनगढ़ रोड स्थित एक लान में सकल हिन्दू समाज का भव्य हिन्दू सम्मेलन रविवार को आयोजित किया गया। हिंदू समाज को एकजुट रहने के लिए संतों ने संस्कृति की रक्षा, संस्कार, नागरिक कर्तव्य, पर्यावरण, कुटुंब प्रबोधन, स्व का बोध स्वदेशी जैसे पंच परिवर्तन के विषयों पर समाज को जागरुक किए। गायक कलाकार शिवलाल गुप्ता की टीम ने राम आ गये भजन प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिए। साथ ही सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ कर भाव विभोर कर दिए। मुख्य वक्ता युद्धवीर, रामसुन्दर दास बाबा, अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह डंग, राजस्थान इंका के अवकाश प्राप्त चंद्रलेखा, प्रेम कुमार सोनकर, श्याम आदि ने प्रभु राम व भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम शुरु किए। वीरेंद्र सिंह, महाबीर अग्रहरि, अभिषेक, डा. उमेश सिंह, वीरेंद्र मौ...