मिर्जापुर, दिसम्बर 30 -- मिर्जापुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में सोमवार को फत्तेपुर स्थित हनुमान मंदिर परिसर में 'हिन्दू सम्मेलन' का आयोजन किया गया। सकल हिन्दू समाज मण्डल जयपट्टी कला के तत्वाधान में आयोजित सम्मेलन में वक्ताओं ने सामाजिक समरसता और प्रकृति संरक्षण पर विशेष जोर दिया। मुख्य वक्ता व काशी प्रान्त के गौ सेवा संयोजक अरविन्द ने कहा कि संघ के शताब्दी वर्ष में 'पंच परिवर्तन' अभियान के तहत पांच मुख्य विषयों सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी जागरण और नागरिक कर्तव्य पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से अधिक से अधिक पौधे लगाने, जल संरक्षण करने और प्लास्टिक का पूर्ण त्याग करने की अपील की ताकि गौ माता और पर्यावरण दोनों की रक्षा हो सके। उन्होने कहाकि हिन्दू सनातन धर्म अनादि काल स...