श्रावस्ती, जनवरी 13 -- श्रावस्ती,संवाददाता। गिलौला के कृष्ण लली सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मंडल का विराट हिन्दू एवं समरसता भोज के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अयोध्या धाम से पधारे पूज्य विष्णुदेवाचार्य जी ने किया तथा कार्यक्रम में ब्रह्मकुमारीज संस्थान से बी के शकुंतला व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अवध प्रांत के प्रांत प्रचारक कौशल रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कौशल ने कहा कि द्वापर युग में शक्ति के रूप में युद्ध था और सतयुग ने तप तथा कलियुग में संगठन ही शक्ति का आधार है। इसलिए हिन्दू समाज को संगठित रहना होगा। उन्होंने कहा कि सनातन हिन्दू संस्कृति की रक्षा के लिए खालसा पंत का गठन कर गुरु पुत्रों ने सर्वस्व बलिदान किया। जिनके बल पर हिन्दू समाज आज सुरक्षित है संगठित हिंदू ही स्थाई राष्ट्र की सुरक्षा की गारंटी ...