सिद्धार्थ, जनवरी 1 -- इटवा,सिद्धार्थनगर। इटवा क्षेत्र के सेमरी खानकोट स्थित जोगी वीर बाबा स्थल पर बुधवार को सकल हिंदू समाज के तत्वावधान में हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता और स्वयंसेवक शामिल हुए। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह मोहित ने कहा कि संगठित हिंदू, समर्थ भारत केवल एक नारा नहीं, बल्कि देश की उन्नति का मूल मंत्र है। उन्होंने कहा कि जब समाज के सभी वर्ग जाति, वर्ग और क्षेत्रीय भेदभाव से ऊपर उठकर एकजुट होंगे, तभी भारत सशक्त और आत्मनिर्भर राष्ट्र के रूप में आगे बढ़ेगा। शिवपाल, दौड़न दास, अरविंद दुबे, जगदीश प्रसाद पाण्डेय, संघ के खंड कार्यवाह श्याम लाल, नगर प्रचारक राहुल, खंड प्रचार प्रमुख नंदलाल सोनी, अभिषेक श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्...