जौनपुर, दिसम्बर 19 -- मड़ियाहूं। गोला बाजार स्थित स्व. सालिक राम उत्सव भवन में गुरुवार को विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान ओमप्रकाश गुप्त ने अध्यक्षता की। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े वरिष्ठ प्रचारक मिथिलेश नारायण रहे। मिथिलेश नारायण ने कहा कि संगठित, अनुशासित और समरस हिंदू समाज से ही भारत पुनः विश्व गुरु बन सकता है। उन्होंने जातिगत भेदभाव और छुआछूत को समाप्त करने पर जोर देते हुए कहा कि मूल्यांकन कर्म के आधार पर होना चाहिए। सम्मेलन का उद्देश्य समाज में एकता, सांस्कृतिक चेतना और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनजागरण फैलाना है। कार्यक्रम में अंजू पांडे और भैया लाल सोनकर ने भी विचार व्यक्त किए। डॉ. श्याम दत्त दुबे, परमजीत सिंह, गुड्डू साहू, नितेश सेठ, राजेश गुप्त, राजेश कुमार जायसवाल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थि...