देवघर, नवम्बर 21 -- देवघर,प्रतिनिधि। जिले में बढ़ते साइबर अपराध को रोकने के लिए एसपी सौरभ के आदेशानुसार साइबर जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत सारठ थाना अंतर्गत बगडबरा से की गई। यह कार्यक्रम आम जनता को साइबर अपराध से बचाव के प्रति जागरूक करने और अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का संदेश देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। पुलिस ने कार्यक्रम में आम लोगों से सहयोग का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान यह बताया गया कि जनता द्वारा सूचना संकलन और सतर्कता से साइबर अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जा सकती है। कार्यक्रम में यह भी स्पष्ट किया गया कि साइबर अपराध के मामलों में कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी और संगठित साइबर अपराधियों की संपत्ति जप्त करने जैसी कठोर कदम उठाए जाएंगे। पुलिस ने यह संदेश भी दिया कि साइबर अपराधियों को संरक्षण देन...