वाराणसी, दिसम्बर 26 -- वाराणसी/ जक्खिनी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्र सेवा प्रमुख युद्धवीर ने कहा कि संगठित समाज मजबूत राष्ट्र का निर्माण करता है। छत्रपति शिवाजी ने हिंदुओं को संगठित करने का काम प्रारंभ किया और दक्षिण भारत में हिंदुओं का संगठन होने पर ही हिंदू पादपद शाही की स्थापना संभव हो पाई। वह गुरुवार को माधव नगर (सुंदरपुर) में आयोजित हिंदू सम्मेलन में बोल रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गांधी मेमोरियल स्कूल सुंदरपुर के प्रबंधक अभिजीत सिंह ने की। इस दौरान बीएचयू की प्रोफेसर ममता, रेलवे से सेवानिवृत छांगुर प्रसाद एवं धर्मागम विभाग से सेवानिवृत भक्ति पुत्रम रोहितम ने भी विचार रखे। इस मौके पर केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड के कुलाधिपति जयप्रकाश लाल, प्रोफेसर श्रवण कुमार सिंह, प्रोफेसर जनार्दन शर्मा मौजद...