बदायूं, अप्रैल 16 -- डॉ. भीमराव आंबेडकर जन्मोत्सव समारोह समिति के तत्वावधान में अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन गांधी ग्राउंड में आयोजित किया गया। शुभारंभ समिति अध्यक्ष डॉ. हरीश दिनकर ने बाबा साहेब और गौतम बुद्ध के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इसके बाद बुद्ध वंदना हुई। विराट कवि सम्मेलन में आए कवियों को पुष्पों की माला पहनाकर व अंग वस्त्र, प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्ति सहायक स्टांप आयुक्त आरके गौतम ने बाबा साहेब की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हम सभी के लिए संगठित रहने की जरूरत है। बच्चों के लिए उच्च शिक्षा ग्रहण करायें। कवयित्री सुनीता बौद्ध ने पढ़ा भीम दुनियां की वो हस्ती जमाना गर्व करता है, बदौलत भीम के बहुजन उड़ानें नभ में भरता है...। कवि सुनील कर्दम ने पढ़...