मुजफ्फर नगर, नवम्बर 1 -- उप्र के मत्स्य विभाग के कैबिनेट मंत्री डा. संजय कुमार निषाद ने कहा कि कहा अब राजनीति में डंडा और बंदूक से काम नहीं चलता, इसके लिए हरेक बिरादरी को अपना झंडा उठाने और ईवीएम का बटन दबाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी में पॉलिटकली लोग ट्रेंड हैं, चुनाव के वक्त 'हाथी' का वोट ग्यारह बजे तक पड़ जाता है। ऐसे में कश्यप समाज को भी बंटने के बजाए एकजुट होने की जरूरत है। जब हम संगठित रहेंगे तभी राजनीति में हिस्सेदारी बढेगी। उन्होंने वर्ष 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के साथ मिलकर सूबे के सभी 17 मंडलों में एक-एक सीट पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। निषाद पार्टी की तरफ से जनपद में भी बुढ़ाना, चरथावल व पुरकाजी सीट पर दावेदारी ठोकी है। उप्र के कैबिनेट मंत्री डा. संजय निषाद पिछले 35 दिनों से अलग-अलग...