फर्रुखाबाद कन्नौज, फरवरी 23 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। संत शिरोमणि गाडगे जी महाराज का जन्मोत्सव रविवार को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। कहा गया कि संगठित रहकर ही अधिकारों की रक्षा की जा सकती है। भोलेपुर के एक गेस्ट हाउस में कार्यक्रम हुआ। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व न्यायाधीश उच्च न्यायालय वीरेंद्र सिंह यादव, विशिष्ट अतिथि के रूप में पंकज केसिंह अपर आयुक्त जीएसटी लखनऊ, मिथलेश अग्रवाल, भूदेव राजपूत, केके शंखवार, कपिल, सुष्मा कठेरिया आदि रहे। वक्ता के रूप में पूर्व विधायक अमर सिंह खटिक, अजय कुमार, राजीव कुमार, डॉ.अरविंद, बीके चौधरी, नरेंद्र सिंह, जवाहर सिंह गंगवार रहे। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने सर्व समाज को एकत्र रहकर अपने समाज को शिक्षित, संगठित रहकर संघर्ष करने का आह्वान किया। कहा कि हम अपने अधिकारों की रक्षा संगठित रहकर ही ...