गंगापार, अगस्त 6 -- विकास खंड प्रतापपुर के सभागार में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के अंतर्गत प्रेरणा दिवस के रूप में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्र की समूह सखियों को ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु उनकी भूमिका, जिम्मेदारियां और योजनाओं के क्रियान्वयन की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए सहायक विकास अधिकारी (आईएसबी) सुभाष चन्द्र वैश्य ने कहा कि समूह सखियां मिशन की रीढ़ हैं, जो गांवों तक योजनाओं को पहुंचाकर जमीनी बदलाव ला रही हैं। सखियों की सक्रिय भागीदारी से ही महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा सकता है। उन्होंने कार्यवाही रजिस्टर के नियमित संधारण, समूह बैठकों की निरंतरता और लाभार्थियों से संवाद बनाए रखने पर विशेष बल दिया। खंड मिशन प्रबंधक (बीएमएम) राजकमल द्विवे...