मुजफ्फरपुर, जुलाई 5 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि संगठित ताकत के दम पर नए बिहार का निर्माण संभव है। मैं भाजपा का सिपाही हूं। सारण में अकेले लड़ता हूं। वे मीनापुर चौक पर शनिवार को राणा सांगा के शौर्य दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले बिहार के चार हजार गांवों में जाने और लोगों से मिलने का संकल्प लिया है। जरूरत पड़ने पर आप किसी भी समय हमको याद कर सकते हैं। सारण जैसे छोटा जिला में आज 37 हजार करोड़ से विकास कार्य हो रहा है। इस मौके पर प्रेमचंद्र सिंह, जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, रंजन सिंह, मृत्युंजय शाही, रंजीत कुमार सिंह, चंदन कुमार, मनोज कुमार, राणा मुकेश सिंह, मणिशंकर शाही, अशोक शाही, शशिशंकर शाही, उपेंद्र प्रसाद सिंह मौजूद रहे।

हिं...