हरदोई, नवम्बर 16 -- सुरसा, संवाददाता। थाना सुरसा पुलिस ने एक सक्रिय आपराधिक गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी गतिविधि निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार गिरोह में रंजीत सिंह निवासी चांऊपुर पड़रिया, थाना खीरी, और अभिषेक सिंह निवासी कोरैया धारा, कोतवाली शहर लखीमपुर खीरी शामिल हैं। यह गिरोह जनपद में चोरी व लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देता रहा है। गिरोह का सरगना अभिषेक सिंह बताया जा रहा है, जो अपने साथियों के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से अपराधिक वारदातें कर आर्थिक व भौतिक लाभ कमाता है। पुलिस के अनुसार गिरोह ने क्षेत्र में इतना भय का माहौल बना रखा है कि लोग इनके खिलाफ सूचना देने या गवाही देने से भी डरते हैं। थानाध्यक्ष सुनील कुमार मिश्र की तहरीर पर दोनों आरोपितों के खिलाफ ग...