गुड़गांव, नवम्बर 20 -- गुरुग्राम। गंभीर और संगठित अपराधों पर निर्णायक अंकुश लगाने के उद्देश्य से गुरुवार को गुरुग्राम पुलिस आयुक्त कार्यालय के सभागार में एक उच्चस्तरीय इंटरस्टेट कॉर्डिनेशन मीटिंग आयोजित की गई। यह महत्वपूर्ण बैठक पुलिस आयुक्त गुरुग्राम विकास अरोड़ा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ), स्पेशल सेल और विभिन्न क्राईम टीमों के शीर्ष अधिकारी शामिल हुए। बैठक का मुख्य फोकस सक्रिय गैंगस्टरों, उनके अपराध करने के तरीके (मॉडस ऑपरेंडी), अवैध हथियारों की सप्लाई और मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी कार्यवाही करने पर रहा। इसका प्राथमिक लक्ष्य राज्यों के बीच अपराध-नियंत्रण से संबंधित सूचनाओं का त्वरित आदान-प्रदान सुनिश्चित कर आपसी समन्वय को मजबूत बनाना था, ताकि संगठ...