हाजीपुर, जून 2 -- हाजीपुर,नगर संवावदाता। अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवाएं एवं वितंतु निर्मल कुमार आजाद सोमवार को कई कांडों की समीक्षा एवं निरीक्षण करने को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। सबसे पहले समाहरणालय में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद एडीजीपी कार्यों की समीक्षा को लेकर सभागार में चले गए। बैठक के दौरान जिले के सभी एसडीपीओ, सर्किल इंस्पेक्टर मौजूद थे। समीक्षा में कई प्रकार की त्रुटियां देखी गई जिसमें एडीजीपी ने सुधार करने का निर्देश दिए। इस दौरान एडीजीपी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सभी थाना, अंचल, अनुमंडल एवं पुलिस केंद्र के कार्यों की समीक्षा किए। इस दौरान अपर पुलिस महानिदेशक ने संबंधित अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए। उन्होंने सभी अनुमंडल पुलिस अधिकारियों को अपराधों में कमी लाने, संगठित अपराध गिरोह को चिन्हित कर कार्...