पीलीभीत, नवम्बर 16 -- उप्र उद्योग व्यापार मंडल की जिला समीक्षा बैठक में व्यापारिक हितों और चुनौतियों पर चर्चा की गई। साथ ही कहा गया कि संगठन ही शक्ति है। किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बरेली मण्डल अध्यक्ष शिरीष गुप्ता ने कहा कि जीएसटी समेत किसी भी तरह की परेशानियां और दिक्कतें किसी वर्ग को हैं। तो व्यापारी भाईबेहिचक कहें। उस पर खुला संवाद कर निराकरण कर प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह टहलानी ने कहा कि व्यापारी का देश की अर्थ व्यवस्था में महत्पूर्ण रोल होता है। संचालन जिला महामंत्री स्वतंत्र देवल ने किया। मंचासीन अतिथियों में प्रांतीय संगठन मंत्री जितेंद्र कुमार गुप्ता, मण्डल महामंत्री प्रवीण गोयल,मण्डल उपाध्यक्ष डालचंद सक्सेना,मण्डल मंत्री रतन नाथ मिश्र...