संभल, दिसम्बर 14 -- राष्ट्रीय बजरंगदल की बैठक का आयोजन भीमपुर वाली माता मंदिर पर किया गया। जिसमें हिंदुत्व के लिए हमेश तैयार रहने की बात की गई । वैठक में जिला महामंत्री राष्ट्रीय बजरंगदल दीपक कश्यप ने कहा कि हिंदुत्व हमारे रग -रग में बसा हुआ है और सनातन धर्म सर्वोपरि है । जिलामंत्री कमल सैनी ने कहा कि हम सनातन धर्म के लिए तन, मन, धन से हमेशा तैयार है। जिलामंत्री हिंदू हेल्प लाइन टीटू सैनी ने कहा कि राष्ट्र सर्वोपरि इसके लिए हम कुछ भी कर सकते है । शोभित शर्मा ने कहा हमें संगठित रहने की जरूरत है और संगठन तब ही चलता है जब हम संगठित रहते है। मंडल अध्यक्ष अजय दिवाकर ने कहा हिंदुत्व के लिए हमेश तैयार रहे, गाय की रक्षा करें और लव जिहाद को रोके। संचालन लक्की सैनी ने किया। इस दौरान बंटी मौर्य, बाबू कश्यप, मोहित मौर्य, विकास मौर्य, अजय शर्मा, राहुल...